You are currently viewing 50+ Best Suvichar in Hindi | बेस्ट सुविचार हिंदी में
Best Suvichar in Hindi

50+ Best Suvichar in Hindi | बेस्ट सुविचार हिंदी में

  • Post category:Hindi Quotes

Best Suvichar in Hindi – दोस्तों, कई लोग अपनी लाइफ में भटक जाते है और कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी अपने लक्ष्य तक पहुंच नही पाते है, और नकारात्मकता से भर जाते है और अपनी लाइफ में हार मान लेते है।

ऐसे वक्त में उनको मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है, ऐसे में बेस्ट सुविचार बहुत मददगार साबित हो सकते है। यहां बताए गए Best Suvichar in Hindi व्यक्ति को एक सही दिशा में जीने की शिक्षा देते है और बुरे समय में आदमी को हिम्मत भी देते है।

आइए पढ़ते है इस पोस्ट में बेस्ट सुविचार हिंदी जो की आपको लाइफ में मोटिवेशन के साथ साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।

Best Suvichar in Hindi

1.केवल हमारी सोच का ही फर्क रहता है, वरना मुसीबतें हमको कमजोर नही, बल्कि मजबूत बनाने आती है।

2.क्रोध आने पर कभी भी गलत मत बोलो, क्योंकि थोड़ी देर बाद मूड तो ठीक हो जाता है लेकिन बोली हुई बातें वापस नही आती है।

3.हमें रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए, क्योंकि इन दोनो को कमाना मुश्किल है लेकिन गवाना आसान होता है।

4.जिस तरह पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नही आते है, उसी तरह संघर्ष और कठिनाई सहे बिना अच्छे दिन भी नही आते है।

5.हर दिन हमारे पास एक मौका होता है अपनी लाइफ में नया चमत्कार करने का।

सुविचार हिंदी में

6.मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भाग्य के दरवाजे को भी खोल देती है।

7.यह लाइफ बहुत खूबसूरत है, इसलिए इसे बेकार की बातों में और झगड़ों में बर्बाद मत करों।

8.हमारी हर एक सोच यह निर्धारित करती है कि हमारा भविष्य कैसा होगा।

9.अगर तुम्हें लगे की लोग तुम्हारे खिलाफ बोल रहें है तो समझ लेना तुम तरक्की कर रहें हो।

10.आपको क्या करना है, यह तय करने में समय मत लगाओ, वरना समय तय करेगा आपका क्या करना है।

Best Motivational Suvichar in Hindi

11.किसी ने सच कहा है मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है जब आपको मजबूत पाती है।

12.एक अच्छा इंसान अपनी भाषा और कर्मों से ही पहचाना जाता है वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है।

13.इंसान को अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना बहुत जरूरी है।

14.समझदार इंसान खुद गलतियां नही करता है बल्कि दूसरों की गलतियों से ही सब कुछ सीख लेते है।

15.अगर आपको गंदे और मैले कपड़ों से शर्म आती है तो आपको गंदे और मैले विचारों से भी शर्म आनी चाहिए।

Today Best Suvichar in Hindi

16.कभी भी अपनी उम्र और पैसों पर घमंड मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सकें वो यकीनन खत्म हो जाती है।

17.अच्छे वक्त से ज्यादा, अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो, अच्छा इंसान अच्छा वक्त ला सकता है लेकिन अच्छा वक्त अच्छा इंसान नही ला सकता।

18.जिस व्यक्ति के पास धैर्य है, वह व्यक्ति जो चाहे वो पा सकता है।

19.इस संसार में हर इंसान अलग है, इसलिए जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखें।

20.जो सुख में साथ देते है वो रिश्ते होते है, और जो दुःख में साथ दे वो फरिश्ते होते है।

सुविचार इन हिंदी

21.किसी से भी झूठ बोले लेकिन खुद से कभी भी झूठ न बोलें।

22.ज्ञान धन से उत्तम होता है क्योंकि धन की तुम्हे रक्षा करनी पड़ती है परंतु ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है।

23.हमेशा अपने आज में जीना सीखों, क्योंकी ना कल आया है और ना ही आएगा।

24.संघर्ष हमें थकाता जरूर है लेकिन हमें बहार से सुंदर और अंदर से मजबूत बनाता है।

25.किसी ने सही कहा है दुःख लाइफ में इसलिए आते है ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें।

Read Also : डॉ. अब्दुल कलाम के विचार

Best Suvichar in Hindi Status

26.प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ ईश्वर पर निर्भर है, और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर है।

27.बोलने से पहले सोचिये, क्योंकि बोले हुए शब्द सिर्फ माफ किए जा सकते है, भूले नही जा सकते है।

28.तुम पानी जैसा बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है, पत्थर जैसा ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।

29.एक बात जरूर नोट कर लो, आज का दर्द ही कल की जीत है।

30.लोगों की निंदाओं से परेशान होकर अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नही साहस से मिलती है।

Best Suvichar in Hindi for Students

31.खुद की समस्या का हल खुद के पास ही होता है, दूसरों के पास तो हमारी समस्याओं के सुझाव होते है।

32.जब लोग आपका विरोध करने लगे, तो समझ जाओ की आपने रास्ता सही चुना है।

33.प्रेम का अनुभव इंसान को कभी हारने नही देता है और घृणा का अनुभव इंसान को कभी जीतने नही देता है।

34.किसी ने सही कहा है कि अपने मन को कंट्रोल करना सीख लो, इससे पहले की मन आपको कंट्रोल करें।

35.मेहनत का फल और समस्या का हल, देर से ही सही लेकिन मिलते जरूर है।

Suvichar in Hindi Motivational

36.जीवन में ज्यादा रिश्ते जरूरी नही है लेकिन जो रिश्ते हो उनमें जीवन जरूरी है।

37.खामोश रहना किसी इंसान की कमजोरी नही, उसका बड़प्पन होता है, वरना जिसको सहना आता है उसको कहना भी आता है।

38.हमेशा लक्ष्य सही होना चाहिए, क्योंकि काम तो दीमक भी दिन रात करती है, लेकिन वह निर्माण नही, विनाश करती है।

39.अगर हमारी नियत साफ और मकसद नेक है तो ईश्वर किसी ना किसी रूप में हमारी मदद जरूर करता है।

40.बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।

Life Suvichar in Hindi

41.कभी कभी हम गलत नही होते, बस वो शब्द ही नही होते, जो हमें सही साबित कर सकें।

42.लाइफ में आपको रोकने टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान मानिए क्योंकि जिन बागों में माली नही होते वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते है।

43.अगर आप अकेले है तो अपने विचारों पर काबू रखें और अगर सबके साथ है तो अपनी जुबान पर काबू रखें।

44.एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है।

45.क्रोध और गुस्सा इंसान को तभी आता है जब वह अपने को कमजोर और हारा हुआ मान लेता है।

सुविचार इन हिंदी इमेजेज

46.सच्चाई और अच्छाई चाहे पूरे संसार में ढूंढ लो अगर खुद में नही है तो कहीं नही मिलेगी।

47.अगर शरीर कमजोर है तो आप चल सकते है लेकिन कमजोर हौसलों के साथ नही।

48.जीवन में एक बात हमेशा याद रखना, आपका विश्वास और ईमानदारी ही आपकी सबसे अमूल्य धरोहर है।

49.अगर लाइफ में खुश रहना चाहते हो तो दूसरों से उम्मीदें कम करना बंद कर दो।

50.एक मिनट में कभी लाइफ नही बदलती है लेकिन एक मिनट में सोचकर लिया गया फैसला आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।

निष्कर्ष,

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Best Suvichar in Hindi बताए है। हमें उम्मीद है कि आपको यह बेस्ट सुविचार हिंदी में पसंद आए हो।

आपको यह Best Suvichar in Hindi कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरुर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

धन्यवाद 🙏

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply